हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जंक्शन की पुलिस लाइन में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई
पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, विधायक गणेश बंसल,भाजपा नेता अमित साहू,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों की याद में पौधारोपण किया गया और रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ।