मझौलिया: धोखरहा (शिकारपुर) मझौलिया पावर हाउस क्षेत्र में आज 4 घंटे बिजली बंद रहेगी
मझौलिया से खबर है जहां मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर स्थित धोखरहा पावर हाउस क्षेत्र में आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। बेतिया ग्रिड में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण यह 4 घंटे का शटडाउन निर्धारित किया गया है। कटौती का असर धोखरहा, शिकारपुर तथा आसपास के गांवों की आम जनजीवन पर पड़ेगा। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मझौलिया