कुंडम: पडरिया तिराहें के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज
कुंडम थानांतर्गत पडरिया तिराहें के पास बाइक सवार पिता और 2 बेटों को रविवार शाम 5 बजे के करीब पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक में टक्कर मारदी।जिससे बाइक सवार पिता गोलु सिंह और उसके बेटे सत्यम और सतीश घायल हो गए।वही कार चालक मौके से भाग निकला।वही इलाज के लिए तीनो को अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया।