मांझी: दाउदपुर में बीएसएनएल टावर से केबल काटने का प्रयास, नेटवर्क बाधित
Manjhi, Saran | Jan 10, 2026 छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर के सामने बने बीएसएनल एक्सचेंज में शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के केवल काटकर चोरी करने का प्रयास किया। टावर परिसर में संदिग्ध गतिविधि देखकर आसपास के ग्रामीण ने तत्काल 112 एवं दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना दी। केवल काटे जाने के कारण मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।