अभनपुर: राजलक्ष्मी ढाबा के पास तीन युवकों ने एक युवक से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कराए, मोबाइल भी छीना, मामला दर्ज
अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजलक्ष्मी ढाबा के पास दो दिन पूर्व नूतन नामक युवक से तीन लोग मिले और तीनों ने जबरन युवक के खाते से करीब 193000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वही उसका मोबाइल भी उन्होंने छीन लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है मामले में जांच की जा रही है।