बांधवगढ़: ग्राम माली के ग्रामीणों ने दो माह का राशन न मिलने पर कलेक्टर से किये शिकायत। #jansamasya
बाँधवगढ़ तहशील अंतर्गत ग्राम माली निवासी के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया की मई माह 2024 एवं अगस्त माह 25 का राशन वितरण नहीं किया गया कोटेदार ब्रजभूषण सोनी के द्वारा दो माह का राशन गवन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया की कई बार कोटेदार को बोला गया परन्तु उसने राशन देने से साफ मना कर दिया राशन नहीं दिया जा रहा है।