छिबरामऊ: छिबरामऊ में नवदुर्गा सेवा समिति ने सर्वसम्मति से राजीव दुबे को अध्यक्ष चुना, इस बार शोभायात्रा होगी भव्य और दिव्य
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहा पर नवदुर्गा सेवा समिति के सब संबंधित से अध्यक्ष चुने गए राजीव दुबे इस बार भव्य रूप और दिव्य होगी नवदुर्गा शोभायात्रा। सोमवार की शाम 5:00 बजे शहर के पीपल चौराहा पर एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस नवदुर्गा पर बड़ी धूमधाम से निकल जाएगी शोभा यात्रा।