घाटोल: घाटोल के घाटी वडला में 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने की शिरकत
घाटोल उपखंड के अंतर्गत घाटी वडला गांव मे 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता छात्र /छात्रा 14 वर्षीय का उद्घाटन हुवा। उदघाटन सत्र के मुख्य आतिथ्य पूर्व सांसद मानशंकर निनामा ने थे।तथा अध्यक्षता पूर्व विधाययक हरेंद्र निनामा थे किया। रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार छात्र वर्ग की 53 टीमें एवं छात्रा वर्ग की 14 टीमें भाग लें रही है।