सोनो: सोनो में दीपावली पर बच्चों ने की आतिशबाजी, गूंजी खुशियों की आवाज
Sono, Jamui | Oct 20, 2025 सोनो प्रखंड क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर चारों ओर खुशियों का माहौल रहा। सोमवार शाम सात बजे के बाद बच्चों ने आतिशबाजी कर व पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की। आसमान में रंग-बिरंगी चिंगारियों की रोशनी से पूरा इलाका जगमगा उठा। वहीं बड़े लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी और सुख-समृद्धि की कामना की। गांवों में दीपों की जगमगाहट से चारों ओर उत्सव