मधेपुर: शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मधेपुर और लखनौर प्रखंड क्षेत्र में देवी चंद्रघंटा की हुई उपासना
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गे का तीसरा रूप चंद्रघंटा की उपासना विधि-विधान के साथ की गई। मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड के पूजा पंडालों की तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था निवेदित करने बढ़ने लगी है।