पलवल: ऑपरेशन सिंदूर: शहीद परिवार से शोकसभा का खर्च वसूला, परिजन बोले- पंचायत ने ₹52 हजार लिए, CM की घोषणा अधूरी
Palwal, Palwal | Sep 23, 2025 ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए पलवल के लांस नायक दिनेश शर्मा के परिजन आहत है। पिता दयाचंद का कहना है कि उनके शहीद बेटे की शोकसभा के नाम पर सरपंच ने 52 हजार रुपए वसूल लिए। जहां शहीद के नाम पर पार्क बनाने की घोषणा हुई, वह जोहड़ की जमीन है वहां पार्क नहीं बन सकता है। यही नहीं शोक जताने पहुंचने CM नायब सिंह सैनी ने गांव मोहम्मदपुर का