गोपद बनास: चौफाल कोठार निवासी पीड़ित महिला को 6 महीने बाद भी नहीं मिली अंत्येष्ठी की राशि, कार्यवाही नहीं
चौपाल कोठार निवासी पीड़ित महिला को 6 महीने बीत जाने के बाद भी अंत्येष्ठी की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई पीड़ित महिला के पति का बीते दिनों देहांत हो गया था लेकिन प्रशासन की लापरवाही निकलकर सामने आई है।