झींकपानी: झींकपानी प्रखंड के कई गांवों में धान की फसल तैयार, हाथी और बारिश से किसान परेशान
इस वर्ष झींकपानी के चोया, चेडियापहाड़ी बेटेया, गुडा, हथिमंडा, सोनापोसी असुरा, माटागुटू सहित दर्जनों गाँव मे हल्का धान का फसल तैयार हो गया है, अच्छी फसल होने से किसान खुश है परन्तु हाथियों का झुंड क्षेत्र मे विचरण करने से एवं बारिस लगातार होने से कभी ख़ुशी कभी गम जैसी किसानों की हालत हो गई है समय रहते यदि वन विभाग हाथियों को जंगल मे भगा दे तो मिलेगी राहत