घाटशिला थाना क्षेत्र के भदुआ पंचायत अंतर्गत छोटा जमुना जंगल से पुलिस ने बुधवार की दोपहर 1 बजे एक अधेड व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को देखने से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा। जंगल मे शव को बकरी चराने के क्रम मे एक ग्रामीण द्वारा देखे जाने पर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।मृतक की पहचान बल्लाम निवासी 45 वर्षीय सुकरा मानकी के रूप मेरे हुई है। मृतक हुलूंग स्थित।