बेहट: बिहारीगढ़ पुलिस ने जिला बदर अपराधी को किया गिरफ्तार
थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार को एक शातिर जिला बदर अपराधी सतीश पुत्र राजेश, निवासी सोसायटी वाली गली, कस्बा व थाना बिहारीगढ़, को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सतीश को दिनांक 28/11/2025 से आगामी छह महीनों के लिए जिला बदर किया गया था, जिसके बावजूद वह क्षेत्र में अवैध रूप से रहकर कानून का उल्लंघन कर रहा था।