आगरा: नामनेर में मीट की दुकान पर काम करने वाले युवक की 2 युवकों ने पीट-पीटकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी
Agra, Agra | Sep 16, 2025 थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत नामनेर में मीट की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की दो युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी, परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके बेटे को लाठी, डंडों व सरियों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।