नोएडा में 16 नवंबर से 25 नवंबर तक भारत उत्कर्ष महायज्ञ का आयोजन होगा #BharatUtkarsMahayagya #NoidaEvents #RamKatha
नोएडा में 16 नवंबर से 25 नवंबर तक भारत उत्कर्ष महायज्ञ का आयोजन होगा। विश्व शांति, मानव कल्याण और भारत के विकास के लिए आयोजित इस महायज्ञ में देश के बड़े साधु-संत रहेंगे मौजूद। रामायण सुनने और राम कथा के लिए लाखों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। महायज्ञ में 108 कुंड बनाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। आयोजन की जानकारी नोएडा के महर्षि आश्रम में अध्यक्ष और आयोजनकर्ता अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी। #gbntoday #BharatUtkarsMahayagya #NoidaEvents #RamKatha #SpiritualEvent #WorldPeace #HumanWelfare