भराड़ी: नेशनल हाईवे 103 शिमला–मटौर पर तरघेल में पलटी कार, सभी सुरक्षित
एक कार जो कि घुमारवीं की तरफ से आ रही थी और हमीरपुर की ओर जा रही थी,कि तरघेल के समीप चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गई। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि वाहन सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं पहुंची।