मंझनपुर: भाकियू टिकैत गुट ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपा ज्ञापन, झंडे-बैनर के दुरुपयोग पर कार्रवाई की मांग
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर जिला पंचायत परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों और ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सामान्यतः संगठन की बैठक हर महीने की 21 तारीख को होती है, मगर इस बार रविवार की वजह से 22 सितंबर को रखी गई।