सहावर: सहावर के गंज रोड पर ढाबा संचालक और ग्राहकों के बीच झगड़ा, मामला थाने पहुंचा
जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के गंजरोड मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के निकट एक ढाबा संचालक से ग्राहकों क़ा झगड़ा हो गया मामला थाने तक पहुंच गया वहीं कुछ बुद्धिजीवियों ने पहुंच कर आज बुधवार समय करीब 11 बजे दोनो पक्षों में फैसला करा दिया।