BHARAT DAP का सरकारी दर 1350 रुपये प्रति बैग है। और यूरिया का प्रति बैग 266 रुपये है।किसान आतिश कुमार यादव ने एक भारत डी ए पी एवं एक यूरिया का बैग खरीद की जिसका मूल्य-1350+266 = 1616 होता है जबकि हमारे किसान भाई से ऑनलाइन पेमेंट 2150 रुपये लिया गया है।पूर्व में भी एक उर्वरक विक्रेता द्वारा किसान के साथ इस तरह का धोखाधड़ी किया गया था