खंडवा: तेज रफ्तार का शिकार हुए युवा, जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि
खंडवा में छेगांव माखन के पास हुई सड़क दुर्घटना में युवा राहुल खतवासे और अनुराग की मौत के बाद शहर में शोक की लहर है। रविवार को जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप और स्टेडियम में अभ्यास करने वाले वरिष्ठजनों ने दोनों युवाओं को पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर मौन धारण किया। यह जानकारी रविवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।