भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भिंड कलेक्टर संजीत श्रीवास्तव के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल
<nis:link nis:type=tag nis:id=aditinews nis:value=aditinews nis:enabled=true nis:link/> com
भिंड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने जब किसानों के हक़ में कलेक्टर बंगले के बाहर धरना दिया, तब सच सामने आया कि भाजपा सरकार के अपने विधायक भी अब किसानों की दुर्दशा से आक्रोशित हैं। लेकिन शर्म की बात यह है कि मुख्यमंत्री और पूरी सरकार किसानों की तकलीफ़ समझने के बजाय झूठ और साज़िश की राजनीति में उलझी है। अगर नरेंद्र सिंह जैसे विधायक भी सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं तो सोचिए—प्रदेश का किसान किस हद तक परेशान होगा। वैसे कलेक्टर और विधायक के बीच हुई नोंक झोंक का वीडियो जमकर वायरल हो गया है जिसमें एक दूसरे को अपनी औकात में रहने और हाथ उठाकर मारने तथा कलेक्टर का विधायक को उंगली दिखाकर बात करना यह सब आप इस वीडियो में देख सकते हैं जिसमें तू तू में में हो रही है