हनुमाननगर: हनुमान नगर सिनुआरा पंचायत के अम्माडीह में बाढ़, नाव ही एकमात्र सहारा
दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड के सिनुआरा पंचायत के जो अम्माडीह गांव है हर साल बाढ़ की पानी से घिर जाता है उसी कड़ी इस बार भी बाढ़ की पानी से घिर चुका है वहां के लोग अलग-अलग ऊंचे स्थान पर जाकर अपना शरण लिए हुए हैं दिन मर्रा की सामान लाने के लिए मात्र एक ही उन लोगों को नाव का सहारा है वही क्या कुछ लोगों ने कहा वह भी इस वीडियो के माध्यम से सुनेंगे