उदयपुर: ग्राम मानपुर में विकासखंड स्तरीय पशुमेला उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल रहे अतिथि
सरगुजा जिले के उदयपुर विकास खंड के ग्राम मानपुर में पशुधन विकास विभाग सरगुजा के द्वारा विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए और किसानों पशुपालकों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पशुपालन करने के लिए आग्रह किया है साथ ही पशु पलकों को सम्मानित किया गया।