जावरा: ग्राम मेहंदी में विवाहित महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की, मर्ग कायम, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Sep 14, 2025 रिंगनोद पुलिस थाने में पदस्थ जांच अधिकारी कमलेश सीनम ने रविवार दिनांक 14 सितंबर को शाम के 6:00 बजे दी जानकारी में बताया की रिंगनोंद थाने के ग्राम मेहंदी के वीरेंद्र सिंह उर्फ मंगल सिंह पिता गोवर्धन सिंह राठौर राजपूत निवासी ग्राम मेहंदी ने थाने में सूचना दी कि अंतर कुंवर पति वीरेंद्र सिंह उर्फ मंगल सिंह राठौर ने अपने ही घर में झूले की रस्सी से फांसी लगा ली