गैरतगंज: थाना देवनगर के ग्राम सूरवर्रू में अज्ञात कारणों से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु
दिनांक 18 अक्टूबर दिन शनिवार की शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना देवनगर से 8 किमी दूर ग्राम सूरवर्रू में मृतक की मृत्यु अज्ञात कारणों से हुई। जिसकी सूचना डॉ. आरके वर्मा, वॉड वॉय योगेन्द्र पिता विजय वंशकर निवासी जिला अस्पताल रायसेन ने पुलिस को दी। जिस पर थाना देवनगर पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।