दलौदा: ग्राम धमनार में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज के कम दाम मिलने से नाराज होकर निकाली प्याज की अर्थी
मंदसौर जिले के ग्राम धमनार में किसान एवं कांग्रेस नेताओं का अनोखा प्रदर्शन प्याज के आर्थिक निकालकर घुमाया गया प्याज के कम दाम मिलने से नाराज होकर, श्मशान घाट में भगवान से की गई प्याज के अच्छे दाम मिलने की प्रार्थना,