लौरिया: बैंक कर्मी से चाकू मारकर लूट, घर लौट रहे कर्मी से बाइक, मोबाइल, नकदी और चैन छीनी
लौरिया मे बैंक कर्मी से चाकू मारकर लूट, घर लौट रहा था कर्मी , बाइक-मोबाइल-नकदी व चैन छीनी। पश्चिमी चंपारण जिले के जमुनिया–मटियरिया मार्ग पर मौजामाई के समीप मंगलवार देर शाम लूट की एक सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक से घर लौट रहे एक युवक को दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया।