तुरकौलिया: तुरकौलिया के निमुईया मोड़ के पास मंगलवार को साइकल व बाइक की टक्कर में साइकल सवार की हुई मौत
तुरकौलिया के निमुईया मोड़ के पास मंगलवार चार बजे साइकल व बाइक की ठोकर में साइकल सवार सवार की हुई मौत। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि मृत व्यक्ति थाना क्षेत्र के पुरवारी टोला का नन्दलाल चौधरी था। बाइक सवार मोतिहारी से गायघाट के तरफ जा रहे थे,वही साइकल सवार गायघाट से तुरकौलिया तरफ आ रहा था। तभी दुर्घटना हुई। जहां साइकल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।