रसूलाबाद: मालकापुरवा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, वृद्ध समेत 2 की मौत, 2 गंभीर घायल
रसूलाबाद क्षेत्र में सपहा इंदरगढ़ कन्नौज निवासी सुशील पुत्र ब्रजराज अपने भाई शिव प्रताप व मौसी फूलनदेवी के साथ कानपुर से बाइक से अपने घर जा रहे थे मालका पुरवा के समीप उनकी बाइक व खेत से साइकिल से घर जा रहे रामनारायण मिश्रा की साइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्टर मार दी जिसमें सुशील व रामनारायण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई