बसेड़ी: 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते विद्युत निगम के लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ा गया, मीटर बदलने के एवज में मांगी थी रिश्वत
Baseri, Dholpur | Sep 17, 2025 नगरपालिका बसेड़ी परिसर में आज बुधवार को करौली एसीबी द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें विद्युत निगम बसेड़ी के लाइनमेन लोकेश मीणा को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार किया है। करौली एसीबी के डीएसपी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि 11 सितम्बर को बसेड़ी के नयावास फीडर के एक उपभोक्ता ने परिवाद दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उसके पिताजी के नाम पर