चितबड़ागांव थाने की पुलिस द्वारा डकैती की योजना बना रहे दो आरोपियों को खमीरपुरडीह भट्ठा गिरफ्ताार दो आरोपियों को गुरुवार की दोपहर एक बजे संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान किया गया। आरोपियों का नाम शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी महुआ मुरारपुर थाना जाहानागंज जनपद आजमगढ़ व लालू राम पुत्र नान्हक राम निवासी ग्राम गुरवां थाना चितबड़ागांव है।