बीकानेर: अदालत के आदेश के बाद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने व्यास कॉलोनी में प्लॉट को करवाया कब्जामुक्त
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में वर्षों से चल रहे भूमि विवाद का आखिरकार निपटारा हो गया है। अदालत ने प्लॉट मालिक रूपचंद सांखला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए। बुधवार को डीजे कोर्ट सेल अमीन सत्यनारायण और व्यास कॉलोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्लॉट को कब्जामुक्त कर मूल मालिक रूपचंद सांखला को सुपुर्द कर दिया। यह प्लॉट लंबे समय से लक्ष्