महाराजगंज: वन टांगिया कंपार्ट 24 में तेंदुए के हमले से 15 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल, गांववासी दहशत में
बुधवार को 3 बजे वन्यजीव के मधवलिया रेंज के जंगल के बीच स्थित वन टांगिया कंपार्ट 24 में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुए ने 15 वर्षीय किशोरी प्रियंका को सोते समय मच्छरदानी समेत मुंह में दबोच लिया और करीब 50 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया। घटना के बाद से ग्रामीण डरे हुए है।