सरोवर नगरी नैनीताल के हेरिटेज अबॉट्सफ ोर्ड एस्टेट (प्रसादा भवन) में शनिवार को साहित्य, कला और संस्कृति कार्यक्रम कुमाऊं फेस्टिवल ऑफ लिटरेचर एंड आट्र्स (हिमालयन इकोस) की शुरुआत हुई। इस दौरान साहित्य से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। हिमालयन इकोज फेस्टिवल के १०वें संस्करण के पहले दिन दिन भर चले विभिन्न सत्रों में प्रकृति, भाषा, संस्कृ