बड़ी सादड़ी: बड़ी सादड़ी में 209वां रामधुन आयोजन, धर्मसभा में संस्कारों का संदेश दिया गया
बड़ी सादड़ी में श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में 209वां रामधुन आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। रामधुन आनंद धाम श्री रामद्वारा चौक से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई अरुण साह के निवास पर समाप्त हुई। साह परिवार ने पुष्पवर्षा से भक्तों का स्वागत किया।