सिकंदरपुर: रामपुर कटराई चट्टी के समीप कुत्ता को बचाने के प्रयास में पिकअप पेड़ से टकराया
कुत्ता को बचाने के प्रयास में रामपुर कटराई चट्टी के समीप एक पिकअप असंतुलित होकर पेंड़ से टकरा गया, जिससे कि चालक घायल हो गया। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल किसी तरीके से चालक को निकाल कर इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया।