चुराह: चुराह में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ गूंजे मुर्दाबाद के नारे
उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत जुंगरा के भटका गांव में लोगों का जनजीवन खतरे में पड़ गया है। यहां भूस्खलन और मिट्टी धंसने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक गांव के तीन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि दस अन्य घरों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। प्रभावित परिवारों को अपना आशियाना छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश करनी पड़ रही है।