कलियासोल: शराब मामले में बिहार पुलिस ने बाबू डांगाल में की छापेमारी, आरोपी फरार
शराब मामले में बिहार पुलिस भगत सिंह को पकड़ने चिरकुंडा आई,इसी दौरान चिरकुंडा पुलिस ओर बिहार पुलिस मिलके बाबूडांगाल में छापामारी की लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा,ये मामला 2018 का बताया जा रहा जो जमुई सिकंदरा का मामला है..!!