नारायणपुर: संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम से दिव्यांग आविद के परिवार को मिली जीवन की नई किरण, पग-पग पर मानवता का संदेश
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज दिनांक 5 अक्टूबर को मानवता की ऐसी मिसाल देखने को मिली जिसने समाज में करुणा और एकता का भाव फिर से जीवित कर दिया। संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में चलाई जा रही “अन्नपूर्णा मुहिम” के अंतर्गत एक दिव्यांग एवं निर्धन आविद के परिवार तक पहुँची सहायता ने यह साबित कर दिया कि सच्चा धर्म मानवता की सेवा में निहित है।