बेल्थरारोड के वार्ड नं 2 निवासी और आयुष के साथी समीर पर मऊ क्षेत्र में हुए जानलेवा हमला और इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आमजन का गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार की सुबह लखनऊ से समीर का बेल्थरारोड वार्ड नं 2 आजाद नगर में शव आते ही कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार से स्थिति काफी गमगीन हो गई। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।