नरसिंहपुर: किसानों की बकाया राशि न मिलने पर युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर डिप्टी कलेक्टर को दिया सौपा ज्ञापन#jansamasya
नरसिंहपुर के बड़गुआ शुगर मिल में 4 वर्षों से किसानों का उनके द्वारा बेची गई गन्ने की फसल की राशि का भुगतान शुगर मिल संचालक के द्वारा नहीं किया गया और 4 साल से किसान विभागों के चक्कर काट रहे हैं उनकी पीड़ा को देखते हुए युवाओं ने एकत्रित होकर मंगलवार डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सोपा और जल्द किसने की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की