देवबंद: देवबंद के अंबेहटा मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर, कार ने भेड़ों को रौंदा, 14 की मौत, पशुपालक बाल-बाल बचा
देवबंद के अंबेहटा मार्ग पर देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल से भेड़ें चराकर घर लौट रहे एक पशुपालक की भेड़ों के झुंड को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। हादसे में 14 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई घायल हो गईं। अचानक हुए इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। पशुपालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।