पीपरा थाना क्षेत्र की नाबालिग को बहला–फुसलाकर भागने के मामले में पीपरा पुलिस ने मुख्य अभियुक्त हरताप कुमार उर्फ हरिताप (पिता–नंदलाल राम), निवासी पीपरा गांव को हरियाणा राज्य के सोनीपत शहर से गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही नाबालिग को बरामद कर लिया है। 13 नवंबर 2025 को दर्ज पीपरा थाना कांड संख्या 58/2025 का नामजद अभियुक्त था, और घटना के बाद से फरार चल रहा था।