डोभी: डोभी में इंडस्ट्रियल हब के विस्तार से गुस्साए किसान, पैतला में की बैठक और गोलबंद होने लगे
Dobhi, Gaya | Sep 14, 2025 अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कोरिडोर में करीब इकतीस एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण होना है.जिसके जद में ख़रांटी पंचायत के सभी गांव-टोला समेत कुरमावां पंचायात के गांव होंगे.भूमि अधिग्रहण की सरकारी नीति और अंचल से लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय की भ्रष्टाचार के कारण हजारों किसानों का रैयती जमीन के मालिक,पर्चाधारी भूमिहीन गरीब दलित-महादलित परिवार विस्थापन का शिकार होंगे. मुआ