औरंगाबाद: औरंगाबाद केंद्रीय विद्यालय के लिए अदरी कॉलोनी के समीप 3.96 एकड़ जमीन चिह्नित की गई
बरसों से सदर प्रखंड के बभंडी में चल रहे केंद्रीय विद्यालय की अपनी जमीन होने की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई। 3:96 एकड़ वो यह जमीन शहर के अदरी कॉलोनी से सटे रमडीहा मौजा में है और काफी दी ओ से खाली पड़ी हुई थी। हालांकि इस जमीन के हस्तांतरित किए जाने की चर्चा मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान ही हुई थी और चर्चा होते ही इस इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों