गनाेड़ा: सुंदनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न
सुन्दनी कस्बे मे रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम अनुशासन व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार इस अवसर पर सुन्दनी के आस-पास के सभी गाँवों -मुंगाणा,जन्तौडा,अखेराज का गडा, रोहिड़ा,रूजिया,मोयावासा से भी स्वयंसेवक मण्डल स्तरीय संचलन में भाग लिया। गांव के उ.मा.वि.मैदान से प्रारंभ होकर संचलन सभी मुख्य मार्गों से गुजरा।