बेलहर: चित्रसेन गांव में बर्रे के झुंड के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल
Belhar, Banka | Oct 4, 2025 थाना क्षेत्र के चित्रसेन गांव में बिरनी(बर्रे) के हमले से पुरन तांती की 65 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी की मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने में पुत्र प्रेम कुमार और पड़ोसी मुन्ना तांती जख्मी हो गए। सुदामा देवी की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी देते हुए पुत्र प्रेम कुमार ने बताया की शनिवार की दोपहर एक बजे उनकी मां सुदामा देवी घर के पिछवाड़े लीची के पेडसे