अंबिकापुर: अनोखी सोच संस्थान का भव्य दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम, जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा अंबिकापुर
अंबिकापुर में हर साल की तरह इस बार भी *अनोखी सोच संस्थान* द्वारा भव्य दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरिपारा सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और जयकारों के बीच निकली शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए फूटा मुड़ा पहुंची, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया।